बस, इतना सा डांस आ जाए मुझे भी - गुजराती गाने में छोटे से बच्चे का गरबा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15761327-thumbnail-3x2-iiiiiii.jpg)
Children dance in Gujarati song on Twitter: ट्विटर में छोटे से एक बच्चे का गरबा डांस वायरल हो रहा है. बच्चा गुजराती गाने में मस्त होकर डांस कर रहा है. खास बात ये है कि बच्चा गरबा के पूरे स्टेप फॉलो करते हुए गुजराती गाने 'मारा वीरा विरल तने लाडी लाई' दो गाने पर डांस कर रहा है. बच्चे का ये डांस ट्विवटर यूजर ने अपने एकाउंट में शेयर किया, जिसके बाद काफी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि 'बस इतना सा डांस मुझे भी आ जाए.' तो कुछ यूजर्स बच्चे को गरबा स्पेशलिस्ट कह रहे हैं. कुछ ने लिखा है दिल खुश हो गया. कुछ ट्विटर यूजर्स लिख रहे हैं कि आज का दिन बन गया..तो आप भी इस नन्हें गरबा डांसर का वीडियो देखकर अपना दिन बनाइए..