कर्मचारी संघ ने हड़ताल के दौरान की मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादित टिप्पणी, थाने पहुंचा मामला - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया गया. इससे पहले कर्मचारियों ने किसी जगह संघ की मीटिंग रखी थी और इसमें संघ के नेताओं ने भाषण देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी थी. इस टिप्पणी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कहां का है और टिप्पणी करने वाले कर्मचारी नेता कौन हैं ये तो नहीं दिख रहा है. लेकिन भीड़ से एक आवाज आ रही है जिसमें किसी ने कहा कि जो भी अधिकारी कर्मचारी हड़ताल के दौरान कार्यालयों में काम करता दिखेगा तो उसे मारेंगे. इसी दौरान सीएम के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी की गई. वायरल वीडियो पर बिलासपुर एनएसयूआई की इकाई ने सिटी कोतवाली में केस दर्ज कराया है.