बस्तर में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ की हड़ताल, सरकारी दफ्तरों में पसरा सन्नाटा - अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू किया
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी (Chhattisgarh Officer Employees Union strike in Bastar) है. बस्तर में भी अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू किया.बस्तर संभाग के सभी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी (Work disrupted in government offices of Bastar) है. बस्तर संभाग में करीब 30 से अधिकर संगठन इस हड़ताल में शामिल है. जिसकी वजह से बस्तर जिले के सभी शासकीय कार्यालय में काम बंद हो गया. इसके अलावा बस्तर संभाग के सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी हड़ताल तेज कर दी है. जिसकी वजह से स्कूलों में पढ़ाई लिखाई का काम बंद हो गया है.