आईटी की कार्रवाई को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना - आईटी की कार्रवाई को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
जशपुर: मुख्यमंत्री के उप सचिव सूर्यकांत तिवारी और उनके पार्टनर के खिलाफ की गई आईटी की कार्रवाई को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. छत्तीसगढ़ कार्यसमिति के सदस्य भरत सिंह सिसोदिया ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी नहीं, राजनीतिक गिरोह है. इसमें कोल, रेत, गांजा, दवा माफिया से होने वाली काली कमाई को बांटने के लिए लोग आपस में भिड़तें हैं. भाजपा, कांग्रेस सरकार के इस काले धंधे को लगातार उजागर करती रही है. लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में मिडिया में यह मामला सही तरीके से जनता के सामने नहीं आ पा रही थी. अब ईडी की कार्रवाई के बाद सच जनता के सामने आ गया है."