कोरबा: रविवार को कोरबा जिले में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर बैठी महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के दो कैबिनेट मंत्री के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई.
फ्लोरा मैक्स ठगी का शिकार महिलाओं का सड़क जाम: पंचायत मंत्री रामविचार नेताम कोरबा शहर के आईटीआई चौक, रामपुर स्थित वनवासी आश्रम में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उनके साथ उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन भी थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंत्री वापस जाने के लिए निकले. तभी फ्लोरा मैक्स कंपनी से लोन लेकर ठगी की शिकार महिलाओं ने उन्हें घेर लिया. लगभग 500 की संख्या में महिलाएं सड़क पर बैठ गईं और मंत्रियो का रास्ता रोक लिया. काफी देर तक गहमा गहमी भरा माहौल रहा. इस दौरान दोनों मंत्रियों और जिले के कलेक्टर ने महिलाओं से जो कहा वह चर्चा का विषय बन गया. इससे महिलाओं का आक्रोश और भी बढ़ गया.
पंचायत मंत्री राम विचार नेताम की महिलाओं के साथ बहस : रास्ता रोककर सड़क पर बैठी महिलाओं से मंत्री राम विचार नेताम बात करने पहुंचे. मंत्री ने महिलाओं से पूछा- "तुम लोगों का नेता कौन है? इस पर महिलाओं ने जवाब दिया कोई नेता नहीं है."
फिर मंत्री नेताम ने कहा "इस तरह सड़क पर बैठने से क्या आपका काम होगा. शासन का नियम कानून अपने हाथ में मत लो. क्या हमारे अधिकारी नोट दिलाए थे क्या. बड़ों बड़ों का कर्ज माफ नहीं होता है. तुम्हारा कर्ज कहां से माफ होगा. कर्जा माफ नहीं होगा. सरकार ने कर्ज नहीं दिया है ऐसे में सरकार कैसे कर्ज माफी करेगी? "
नेताम ने कहा कि "आपके नाम पर जिस कंपनी ने पैसा लिया है, उस पर कार्रवाई की जा रही है. कंपनी के मालिक जेल में हैं. उनसे वसूली कर आपको पैसा दिलाया जाएगा. आरोपियों की जमीन कुर्की करके रकम को वापस आपको दिलवाया जाएगा. ऐसा नाटक करने से, इस तरह के आंदोलन से कुछ नहीं होगा."
मंत्री नेताम की बात से महिलाएं भड़क गई. महिलाओं ने प्रतिउत्तर दिया "क्या हम लोग अब नाटक कर रहे हैं. हम भूखे रह रहे हैं.". इसके बाद मंत्री ने कहा "जब लोन ले रहे तब मजा आ रहा था, दारू और मुर्गा खाकर सब उड़ा दिए."
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की महिलाओं को धमकी: मंत्री राम विचार नेताम और कलेक्टर अजीत वसंत से महिलाओं की बात हो रही थी कि इतने में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन वहां पहुंचे.
मंत्री देवांगन ने महिलाओं से कहा "अभी शासन प्रशासन तुम लोगों का सहयोग कर रहा है. यदि तुम लोगों की हेकड़ी कम नहीं हुई तो, यहां से उठाकर फेंकवा देंगे." फिर आदेशात्मक लहजे में कहा कि जल्दी यहां पुलिस का इंतजाम करवाया जाए.
महिलाओं ने मंत्री को दी ये चेतावनी: मंत्री लखन लाल देवांगन की इस बात पर महिलाएं भड़क गई. महिलाओं ने कहा "हमें उठा के फिकवा देंगे. हम आप लोग को उखाड़कर फेंकेंगे. महिलाओं ने कहा कि हमारे वोट देने से ही आप मंत्री बने हैं."
सड़क पर बैठी महिलाएं लगातार कह रही थी कि अगर आप लोग चाहेंगे तो हमारा कर्ज माफ हो जाएगा. महिलाओं ने कहा जब कंपनी का उद्घाटन हुआ था तब मंत्री लखन लाल देवांगन भी आए थे.
रास्ता खाली किया, आक्रोश बढ़ा : मंत्रियों, कलेक्टर और महिलाओं के बीच हुई बहस से काफी देर तक आईटीआई चौक का माहौल गरम रहा. पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने रास्ता जरूर खाली कर दिया. लेकिन उनका आक्रोश बढ़ गया.
क्या है फ्लोरा मैक्स ठगी: कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स नाम की कंपनी तैयार की गई. मार्ट की तर्ज पर खुली इस कंपनी ने महिलाओं को आजीविका दिलाने के नाम पर झांसे में लिया. महिलाओं को 30-30 हजार रुपये के लोन बैंक सहित 45 निजी फाइनेंस कंपनियों से दिलवाए. जिसकी कुल रकम का आंकलन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ. लोन की रकम कंपनी अपने पास रखती थी, उसके बदले महिलाओं को उतने रुपये का सामान दिया जाता था. महिलाओं को लोन की राशि जमा करने के लिए कंपनी की ओर से 2700 रुपये बतौर सैलरी हर महीने दी जाती थी. उस दौरान कंपनी से 40 हजार से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ी.
कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में व्यापार में घाटा का हवाला देकर कंपनी ने किस्त की राशि देना बंद कर दिया. कंपनी से जुड़े कुछ लोग ढाई करोड़ से भी ज्यादा की राशि लेकर फरार हो गए. जिससे कंपनी बंद हो गई. जिन महिलाओं के नाम पर लोन था, फाइनेंस कंपनियां उन पर वसूली का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जिससे महिलाएं परेशान है. सरकार से लोन माफी की मांग कर रही है.