माउंट एवरेस्ट बेस कैंप फतह करने के बाद धमतरी की धाकड़ बेटियां पहुंची शहर, हुआ जोरदार स्वागत - धमतरी की रहने वाली दिव्यांग चंचल और रजनी जोशी के बुलंद हौसले
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के धमतरी की रहने वाली दिव्यांग चंचल और रजनी जोशी के बुलंद हौसले के आगे ऊंचे पहाड़ के उबड़ खाबड़ रास्ते फीके पड़ गए. मजबूत इरादा लेकर एवरेस्ट को फतह करने निकली चंचल ने आखिरकार माउंट एवरेस्ट बेस कैम्प में पहुंचकर यह साबित कर दिया कि, दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी मुश्किल किसी को रोक नहीं सकती. जब धमतरी की यह दिव्यांग बेटियां माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराकर धमतरी लौटी तो उनका लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस टीम में शामिल सबसे कम उम्र यानी 14 साल की चंचल सोनी ने बैसाखी और बुलंद हौसलों के दम पर बेस कैंप फतह किया. लोगों ने धमतरी की बेटियों के साहस को सलाम किया.