रायपुर का 'ब्लू वॉटर' पिकनिक स्पॉट बन रहा खतरा ! - रायपुर का ब्लू वॉटर
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अपने आप में खूबसूरत है. रायपुर को संवारने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. रमन सरकार ने नया रायपुर का निर्माण किया. काम अभी जारी है. इसके अलावा जंगल सफारी हो या फिर मुक्तांगन जैसी दर्शनीय जगह, सरकार इन्हें संवारने में जुटी हुई है. अब नया रायपुर के पास ब्लू वॉटर स्थित है, इसे पिकनिक स्पॉट में तब्दील करने की जरूरत है. लापरवाही की वजह से कई जानें यहां चली गई हैं... जानिए ब्लू वॉटर के बारे में...