बीजेपी ने 'हर घर तिरंगा अभियान' का शुभारंभ किया
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने देशवासियों से आह्वान किया है कि इस वर्ष 15 अगस्त को प्रत्येक भारतवासी अपने घर में तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय एकता का परिचय दें. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाये जाने का निर्णय मोदी सरकार द्वारा लिया है. भाजपा ने इसे महोत्सव के रूप में बड़े स्तर पर देश भर में मनाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में धमतरी जिला मुख्यालय में मंगलवार की शाम घड़ी चौक से सदर होते हुए जय स्तंभ, गांधी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने इस अवसर पर जिलेवासियों से अपने घर, कार्यालय तथा प्रतिष्ठान मे अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराने की अपील की है. भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं ने इसे राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का सुनहरा अवसर बताया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीथिका विश्वास, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.