धमतरी में बीजेपी की होर्डिंग: बड़े करेली चौकी में बिना पैसे काम नहीं होने का लगाया आरोप, टीएस सिंहदेव का पलटवार - बड़े करेली पुलिस चौकी
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी का मगरलोड ब्लॉक, यहां बड़े करेली पुलिस चौकी के पास लगाई गई होर्डिंग विवादों में है. बीजेपी मेघा मंडल की तरफ से यह होर्डिंग लगाई गई है. इस होर्डिंग में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि, बड़े करेली चौकी में बिना पैसे काम नहीं होता. धमतरी जिला भाजपा के नेतृत्व ने इस होर्डिंग को लगाने की बात स्वीकार की है. बीजेपी का आरोप है कि धमतरी के थानों में पैसे मांगे जा रहे हैं. भाजपा ने आरोप लगाया कि पुलिस अपराध रोकने की बजाए अवैध वसूली कर रही है जरूरी कामों को लटकाकर रखा जाता है. जब बीजेपी के इन आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "यह बीजेपी का दुष्प्रचार है". धमतरी पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.