धमतरी में बीजेपी ने क्यों सरकार के खिलाफ बोला धावा ? - धमतरी के भाजपा पार्षद नाराज
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ सरकार ने प्रदेश के महापौर और पार्षदों को मिलने वाले मानदेय को बढा कर दोगुना कर दिया है. हालांकि प्रकाशित राजपत्र में मानदेय या फिर सम्मान निधि के जगह पारिश्रमिक शब्द लिखे जाने पर नगर निगम धमतरी के भाजपा पार्षदों में काफी नाराजगी (BJP councilor of Dhamtari angry) है. इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए पारिश्रमिक शब्द को हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम भाजपा पार्षद ने ज्ञापन सौंपा है.बीजेपी पार्षदों ने इस मुद्दे पर काफी बवाल मचाया.