धमतरी पंचायत उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पर हमला - BJP candidate attacked in Dhamtari
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15690413-thumbnail-3x2-samp.jpg)
धमतरी में पंचायत उपचुनाव के नतीजों के बाद एक महिला सरपंच पर हमला किया (BJP candidate attacked in Dhamtari Panchayat by election) गया. जिले के सिवनी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान हुआ था. शाम तक नतीजे आये तो भाजपा प्रत्याशी आशा बाई बघेल ने जीत दर्ज की. देर शाम निर्वाचन का प्रमाण पत्र मिलने के बाद गांव में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस खत्म हो इससे पहले ही दूसरे पक्ष के लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. इस विषय में महिला सरपंच ने बताया कि सात-आठ लोगों ने उन पर और उनके पति पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. मामले में पुलिस से शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.