बलौदा बाजार में ठेठरी और खुरमी से तौले गये सीएम भूपेल बघेल - बलौदा बाजार में ठेठरी खुरमी से तौले गये भूपेल बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजार के सुहेला में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का 76वां महा अधिवेशन आयोजित किया गया. जिसमें सीएम भूपेश बघेल ने शिरकत की. इस दौरान सीएम बघेल ने सुहेला क्षेत्र के कई मांगों को पूरा करने सहित नवा रायपुर में समाज के लिये 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल को सबसे पहले पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुरमी से तौला गया. जिसके बाद उन्होंने समाज के पुरोधाओं की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.