कोंडागांव में भारत जोड़ो पदयात्रा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने की अगुवाई - Congress padyatra in Kondagaon
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव में भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई. इस अभियान की छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अगुवाई की. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि 7 दिसंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जाएगी. देश में भाईचारा, एकता और देश की अखंडता के लिए हम पदयात्रा कर रहे हैं. देश में कई ऐसी ताकतें जो नफरत फैलाकर देश को तोड़ना चाहती है. लेकिन राहुल गांधी देश के हर नागरिक को एक सूत्र में जोड़ना चाहते हैं. इसीलिए यहां भारत जोड़ो पदयात्रा की जा रही है जिसमें हम सभी शामिल होंगे.