मनेंद्रगढ़ के बंजी इलाके में सड़क पर दौड़ता दिखा भालू, ग्रामीणों में फैली दहशत - मनेंद्रगढ़ में भालू की दहशत
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया : मनेंद्रगढ़ के बंजी इलाके में सड़क पर भालू देखा गया है. ये भालू दिनदहाड़े सड़क में विचरण कर रहा था. तभी एक राहगीर ने भालू के वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब ये वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब आसपास के रहवासी और ग्रामीण काफी डरे सहमे हैं. क्योंकि ग्रामीण इस इलाके में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल के अंदर जाते हैं. ऐसे में भालू की आमद ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा (bear panic in manendragarh) दी हैं. वहीं जिस गांव के पास ये भालू देखा गया है. वहां के लोगों का कहना है कि अब उन्हें अपने बच्चों और जानवरों की फिक्र हो रही है. वनविभाग की टीम को भालू की जानकारी दी गई है.ताकि वो लोकेशन का पता लगाकर ग्रामीणों को इसके बारे में सूचित कर सके.