नक्सल'गढ़' को नए नेता की तलाश ! - छत्तीसगढ़ में नक्सली
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7921585-thumbnail-3x2-naxal-1.jpg)
बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर को नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है. बस्तर के सुदूर इलाके के लोग पिछले कई दशक से 'लाल आंतक' की दंश झेल रहे हैं, लेकिन पुलिस जवानों की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने नक्सलियों को बैकफुट पर आने में मजबूर कर दिया है. नक्सलियों को पिछले 3 महीने में 125 से ज्यादा साथियों को खोना पड़ा, तो वहीं पुलिस विभाग ने भी 'लाल आंतक' के साथ छिड़ी लड़ाई में अपने 2 जवानों की आहुति दी है. जवानों के कार्रवाई से घबराय नक्सलियों ने अब नक्सलगढ़ के लिए नेता की तलाश शुरू कर दी है. दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के खाली पड़े सचिव पद पर लगातार मंथन जारी है.