रायगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया (Anganwadi workers target Baghel government Raigarh) गया. इसी कड़ी में रायगढ़ जिले भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने महारैली ( Raigarh Anganwadi workers protest) निकाली. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.रैली रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट तक पहुंची. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा (Anganwadi workers protest against Baghel government ) पत्र में जो वेतन, पेंशन और बीमा के साथ ही अन्य जो वादे किए गए थे. उसे सरकार के तीन 3 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकायों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने की बात कही थी. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. न ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया गया है. इस आंदोलन को ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ ने भी अपना समर्थन दिया.