राज्यसभा चुनाव से पहले कुछ इस अंदाज में रायपुर एयरपोर्ट पर दिखे अजय माकन - रायपुर में गुरुवार को अजय माकन पहुंचे
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: राज्यसभा चुनाव से पहले काफी कॉन्फिडेंट दिख (Ajay Maken seen in Raipur on Rajya Sabha elections) रहे हैं. रायपुर में गुरुवार को अजय माकन पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. लेकिन मीडिया को खुशमिजाजी में हाथ हिलाते नजर आए . उनके बॉडी लैंग्वेज ( Ajay Maken body language before Rajya Sabha elections) से यह साफ नजर आ रहा था कि वह आश्वस्त हैं (Ajay Maken Congress candidate in Haryana) अपने जीत को लेकर. आपको बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के तहत हरियाणा में वोटिंग है. उससे पहले रायपुर में भेजे गए कांग्रेस के विधायकों को लेकर सीएम बघेल चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए.
TAGGED:
Ajay Maken seen in Raipur