कोरिया में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - अति पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया के चरचा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Accused arrested for raping on pretext of marriage) किया है. पीड़िता ने थाना में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया था कि साल 2019 में आरोपी राम किशोर से उसकी पहचान शादी समारोह में हुई थी. करीब एक वर्ष से आरोपी राम किशोर पण्डो शादी का झांसा दे रहा था. आरोपी द्वारा उसे बांधपारा बिसुनपुर में ले जाकर दुष्कर्म किया गया. आरोपी 12 अगस्त 2022 को शिवघाट शिव मंदिर में विवाह कर पाड़िता को आनंदपुर अपने घर भी ले गया. एक माह रहने के बाद पीड़िता को पता चला कि राम किशोर की शादी पहले ही हो चुकी है. जिसके बाद आरोपी अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा. पीड़िता ने जब आरोपी से बात करने की कोशिश की तो उसने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. आरोपी ने धमकी दिया कि रिपोर्ट करोगी, तो तुम्हें जान से मारकर फेक दूंगा. घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को चंद घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.