कमारो समुदाय ने मांगा पट्टा, आजादी के बाद भी कमारो समुदाय की स्थित नहीं सुधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी के वर्षों बाद भी धमतरी जिले में कमारो की स्थिति में कोई सुधार नहीं है. इस दौरान कई सरकारें आई और चली गई. लेकिन विशेष पिछड़ी जनजाति आज भी वहीं के वहीं है. जबकि कमारो को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है. एक बार फिर जिले के कमारो ने जिला प्रशासन से काबिज वनभूमि का पट्टा मांगा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST