जानिए, क्यों होती है रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी ? - Snake smuggling from Andhra Pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को दुर्लभ प्रजाति के 'रेड सैंड बोआ' सांप की तस्करी करते एक अंतराज्यीय तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया. तस्कर आंध्र प्रदेश से सांप को रायपुर में डील करने वाले थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 4 तस्करों को धर-दबोचा. फिलहाल सांप पुलिस की देखरेख में है. इस दुलर्भ सांप की मांग विदेशों में ज्यादा है. जानिए क्यों इस सांप की सबसे ज्यादा तस्करी होती है.