जोगी के इंतजार में जोगीसार गांव, अपने नेता के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ - जोगीसार गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
अजीत जोगी का पार्थिव शरीर सुबह बिलासपुर के मरवाही सदन पहुंच चुका है. पैतृक गांव जोगीसार में अजीत जोगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अपने मुखिया के निधन की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया, गलियों में सन्नाटा छाया हुआ है. ग्रामीण अजीत जोगी के पार्थिव देह का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपने नेता को अंतिम बार देख सके.