Villagers accused Patwari in dhamtari: बेलतरा के ग्रामीणों ने पटवारी पर लगाया बदसलूकी का आरोप - Latest Chhattisgarh news
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी के पंचायत सोरम के बेलतरा में पटवारी के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीणों (Villagers accused Patwari) ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन (Villagers submitted memorandum to collector) सौंपा. साथ ही पटवारी को हटाने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी शराब पीकर ड्यूटी (Patwari of indecency by drinking alcohol) पर आता है और ग्रामीणों से गाली-गलौज करता है.