यह गाने का शौक नहीं, वैक्सीन का डर है...यम्मा-यम्मा...बस आज की रात है जिंदगी, कल तुम कहां हम कहां... - जांजगीर चांपा की हेल्थ टीम
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना के नए वैरिएंट के बीच जांजगीर चांपा की हेल्थ टीम कोविड वैक्सीन को लेकर गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर वैक्सिनेशन कर रही है. टीकाकरण के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी हंसी रुकेगी नहीं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पंचायत सचिव ने एक शख्स को जबरन गोद में उठा उसे टीका लगवाया. इसके तुरंत बाद सुखीराम नाम के शख्स को, जिसे टीका लगाया गया था उसने गाना शुरू कर दिया. यम्मा यम्मा...बस आज की रात है जिंदगी कल तुम कहां हम कहां...