बस्तर में भारी बारिश की संभावना के बीच आपदा से निपटने कितनी तैयार है SDRF की टीम? - बस्तर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12249505-thumbnail-3x2-bastar.jpg)
बारिश के दौरान अक्सर बस्तर में हालात बिगड़ जाते हैं. कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनती है. (flood conditions in Bastar) ऐसे वक्त में नगर सेना और SDRF (state disaster response force) की टीम बचाव कार्य करती है. ETV भारत से बातचीत में नगर सेना के कमांडेट एसके मार्बल ने राहत कार्यों के लिए तैयारियां पूर्ण कर लेने की बात कही है