श्रीराम ने बाण चलाकर बहाया था रामझरना, बुझी थी सीता मइया की प्यास - raigarh ram jharna
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़ : वन परिक्षेत्र में स्थित राम झरना प्रशासन की अनदेखी के कारण अपने अस्तित्व खोने की कगार पर है. राम झरने को लेकर मान्यता है कि भगवान राम ने 14 वर्ष के वनवास का कुछ समय रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर अंतर्गत इसी वन परिक्षेत्र में बिताया था.