फल की कीमतों में स्थिरता ने बढ़ाई उत्पादकों और व्यापारियों की चिंता - फलों की कीमतों में स्थिरता
🎬 Watch Now: Feature Video
सर्दियों में मिलने वाले फलों की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है. हालांकि संतरे की कीमत में थोड़ी तेजी देखी गई है. इसका कारण इसे अभी नया होना बताया जा रहा है. बीते साल कोरोना के कारण बाजार पूरी तरह से बंद था, इसके कारण फल व्यवसायियों के साथ फल उत्पादकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. हालात इस साल भी ठीक नहीं दिख रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फल दुकानें तो खुल गई है, लेकिन कुछ मौसमी फलों को बाजार नहीं मिल रहा है, जिसके कारण एक बार फिर फल उत्पादकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.