मिलिए ISRO टॉपर सृष्टि बाफना से, जानिए सफलता का राज - Srishti Bafna secured first in scse
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक सिविल चयन परीक्षा में दुर्ग की सृष्टि बाफना ने पहला स्थान प्राप्त किया है. ETV भारत ने इस मौके पर सृष्टि से बात की है. सृष्टि ने यूपीएससी की परीक्षा भी दी है. उन्हें उम्मीद है कि आगे और अच्छा कर सकेंगी.
Last Updated : Apr 1, 2021, 3:40 PM IST