मकर संक्रांति: हमर तिहार, खई के बहार
🎬 Watch Now: Feature Video
स्नान और दान का पर्व मकर संक्रांति भारत में पूरी श्रद्धा और भाव के साथ मनाया जाता है. इस दिन भास्कर भगवान धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करते हैं. कोई इसे खिचड़ी कहता है, तो कोई पोंगल...कहीं भोगाली बिहु...एक देश में ये त्योहार कई नाम से जाना जाता है. नेपाल में भी मकर संक्रांति मनाई जाती है. ETV भारत आपको छत्तीसगढ़ के उन पकवानों, लड्डुओं की रेसिपी बताएगा, जो संक्रांति पर बनाए जाते हैं.
Last Updated : Jan 5, 2021, 12:00 PM IST