देखिए मानसून में बस्तर के जलप्रपात के खूबसूरत नजारे - देखिएं मानसून में बस्तर के खूबसूरत जलप्रपातों के नजारे
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12160915-thumbnail-3x2-kkgkdg.jpg)
छत्तीसगढ़ का बस्तर अपने प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों (famous tourist places) के लिए जाना जाता है. मानसून के समय बस्तर में स्थित जलप्रपातों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं और हर साल बड़ी संख्या में मानसून (monsoon) के समय में पर्यटक बस्तर घूमने आते हैं, खासकर यहां मौजूद जलप्रपातों की खूबसूरती (beauty of waterfalls) मानसून के समय देखते ही बनती है. चित्रकोट, तीरथगढ़, चित्रधारा तामर घूमर और कांकेर जलधारा यह सभी जलप्रपात मानसून के समय अपने पूरे शबाब पर रहते हैं और हर साल इन जलप्रपातों की खूबसूरती देखने बड़ी संख्या में पर्यटक दूरदराज से बस्तर पहुंचते हैं.