हौसले का दूसरा नाम है रुचि, 85% लंग्स डैमेज लेकिन मिशन कोरोना को हराने की ठानी - Tips against Corona war
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11537383-thumbnail-3x2-to.jpg)
इंदौर: ये हैं इंदौर की रुचि खंडेलवाल कोरोना संक्रिमित होने के बाद से रुचि इंदौर के ही अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट हैं, लेकिन यहां से वो जो मैसेज पूरे इंडिया को देना चाहती हैं. वह है जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना. जी हां हौसले और हिम्मत का दूसरा नाम हैं रुचि..यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा. कोरोना संक्रमण से इनके लंग्स 85% डैमज हो चुके थे, सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी, लेकिन रुचि ने हिम्मत नहीं हारी और प्रॉन वेंटिलेशन और डीप ब्रीदिंग के जरिए 70 फीसदी तक गिर चुके ऑक्सीजन लेबल को 90 और 92 तक बढ़ाया है. कैसे यह खुद रुचि से सुनिए. जिनके टिप्स अपनाकर आप भी कोरोना को मात दे सकते हैं.