देखिए कोरबा के एक गैरेज में क्यों घुसा सांप, रेस्क्यू टीम ने कैसे उसे पकड़ा ? - कबूतर का शिकार
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा के भालूसटका गांव में 5 से 6 फीट लंबा सांप कबूतरों का शिकार करने पहुंच गया. दरअसल मकान मालिकन ने घर के गैरेज में कुछ ऊंचाई पर मटके के भीतर कबूतरों को पाल रखा था. सांप को इनकी महक मिल गई. जिसके बाद वह कबूतरों का शिकार करने पहुंच गया. सांप की आहट से कबूतरों ने शोर मचाया. मकान मालकिन ने जब वहां पहुंचकर देखा तो वह दंग रह गई. लंबा सा सांप कबूतर के बच्चों की तरफ जा रहा था. मकान मालकिन ने तत्काल इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम को दी. जिसके बाद टीम के सदस्य ने सांप को निकाला. देखिए पूरा वीडियो