VIDEO: कोरबा के नकटीखार में फार्म हाउस से अजगर का रेस्क्यू - Kadaknath Chicken
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12347898-thumbnail-3x2-jcd.jpg)
कोरबा के नकटीखार में कड़कनाथ मुर्गी को निगलने फार्म हाउस में घुसे एक अजगर को रेस्क्यू किया गया है. बारिश के बाद से रिहायशी इलाकों से सांपों का प्रवेश लगातार जारी है. शनिवार को लगभग 2 मीटर लंबे और मोटे अजगर को रेस्क्यू किया गया है. अजगर फार्म हाउस में मुर्गियों को निगलने के लिए प्रवेश किया था. लेकिन कड़कनाथ नस्ल की मुर्गी को अजगर निगल पाता. इसके पहले ही रेस्क्यू टीम ने उसे दबोच लिया.