Raman Singh taunt on Bhupesh Baghel government: नगरीय निकाय चुनाव में हुआ धन बल का इस्तेमाल: रमन सिंह - Latest Balod news
🎬 Watch Now: Feature Video
Raman Singh taunt on Bhupesh Baghel government: रमन सिंह बालोद दौरा पर हैं. इस दौरान उन्होंने संत कालीचरण सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की बघेल सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह धन बल और प्रशासन बल का उपयोग हुआ है उतना शायद ही कभी हुआ था.