रायपुर : 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है. यह मेला लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा. इस दौरान देश-विदेश के लोग भी इस महाकुंभ में पहुंचेंगे. चीन में एचएमपीवी वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. हमारे देश के कुछ राज्यों में भी एचएमपीवी के मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया हैं.
ईटीवी भारत ने एचएमपीवी वायरस के संक्रमण को लेकर कुछ रेल यात्रियों से बात की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला में करोड़ों की तादाद में भक्त पहुंचेंगे और इससे एचएमपीवी वायरस का संक्रमण फैल सकता है.
लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत : रेलयात्री कानो चरण सावंत ने का कहना है कि फिर से एक नया वायरस एचएमपीवी आया है, जो देश के कुछ राज्यों में फैलने लगा है. प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत भी हो चुकी है. ऐसे में करोड़ों श्रद्धालु इस महाकुंभ में पहुंचेंगे. ऐसे में लोगों को सुरक्षा और सावधानी बरतने की जरूरत है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में यात्रियों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. लोगों को अभी से सैनिटाइजर और मास्क जैसी चीजों का उपयोग शुरू कर देना चाहिए.
नया आने वाला वायरस बहुत ही खतरनाक है. कुंभ के मेले में करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचेंगे. ऐसे में सरकार को कोरोना की तरह इस पर ध्यान देने की जरूरत है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक करना चाहिए. इसके साथ ही सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा रहती है : कपिल विश्नोई, रेलयात्री
स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश : रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि एचएमपीवी वायरस दुनिया के कई देशों में पिछले 24-25 सालों से है. इस वायरस से ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. यह ज्यादा दुष्प्रभाव भी नहीं डालेगा और ना ही जान चले जाने का भय रहेगा. किसी भी तरह की पैनिक सिचुएशन नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है. उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे मामलों को नियमित स्टडी किया जा रहा है. इसके साथ ही आम जनता से अपील भी की जा रही है कि सतर्क और सावधान रहें. विंटर या दूसरे सीजन में जिस तरह के फ्लू वायरस होते हैं, ठीक उसी तरह का एचएमपीवी वायरस है : अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेल मंडल
रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि चीन में एचएमपीवी वायरस का संक्रमण बहुत बढ़ा हुआ है. इसके साथ ही राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. सभी जिले के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है. लक्षण वाले मरीजों को कैसे और किस तरह से पहचान किया जाए, इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग कर रही है. इसके लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि इस तरह के लक्षण वाले मरीज को रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड जाने से बचना चाहिए.
इसके लक्षण भी वही हैं, जो एक वायरस के होते हैं. जैसे सर्दी, खांसी और बुखार. इसमें ज्यादातर छोटे बच्चे प्रभावित होते हैं. अपील यही है कि अगर किसी को भी इस तरह के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना इलाज और जांच कराएं. भीड़भाड़ वाली जगह बचें, हाथ न मिलाएं, मास्क लगाकर चलें, दूरी बनाकर रखें. ऐसे में खुद भी बचेंगे और दूसरे भी बचे रहेंगे : मिथिलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर
रायपुर में एचएमपीवी के कोई भी मरीज नहीं : एचएमपीवी वायरस के लक्षणों में बुखार सर्दी खांसी जैसी चीज होती है. फिलहाल छत्तीसगढ़ या प्रदेश की राजधानी रायपुर में एचएमपीवी के कोई भी मरीज नहीं मिले. जिनको भी सर्दी खांसी या बुखार है, उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा जा रहा है. खासतौर पर भीड़भाड़ वाली जगह पर ऐसे मरीजों को न जाने की सलाह दी जा रही.