राजनांदगांव: नक्सल प्रभावित गांवों में भी जले दीप - भाईचारा और प्रेम व्यहार से जीवन यापन
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनादगांव: डोंगरगढ़ राजनांदगांव का सबसे बड़ा ब्लॉक है, जहां मां बम्लेश्वरी विराजमान हैं. यहां भव्य गुरुद्वारा भी है और बौद्ध समाज का प्रज्ञागिरी भी है. जैन समाज का चन्द्रगिरि और ईसाई समाज का चर्च भी है. पीएम मोदी के आह्वान पर यहां सभी समुदायों के लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता का दीया जलाया. नक्सल प्रभावित बोरतलाव के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने दीए और मोमबत्तियां जलाईं और संकल्प किया कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ अपना हौसला बनाए रखेंगे. उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सेज़, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों का आभार भी जताया.