नगर सरकार : जगदलपुर के वार्ड 9 के सुभाष चंद्र बोस नगर के लोगों की राय - jagdalpur urban body elections
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर: शहर के 48 वार्डों में से एक वार्ड 9 सुभाषचंद्र बोस वार्ड में पिछले 15 साल से भाजपा का दबदबा रहा है. पिछले तीन कार्यकाल से लगातार भाजपा के प्रत्याशी इस वार्ड से जीतते आ रहे हैं. इस वार्ड में कुल 1556 मतदाता हैं, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. तीन कार्यकाल से भाजपा के जीतने के बावजूद आज भी इस वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. सड़क, पेयजल और साफ सफाई इस वार्ड की प्रमुख समस्या है. इस बार चुनाव में यह वार्ड महिला आरक्षित है. भाजपा कांग्रेस के साथ ही अन्य तीन प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में है, जो चुनाव को रोचक बना रहे हैं.