VIDEO: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी शुरू - भाई बलभद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ (Jagannat Puri), बलभद्र और सुभद्रा के रथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. रथ यात्रा के लिए रथ का निर्माण शुरू कर दिया गया है. विशेष पेड़ों जैसे फस्सी, ढौसा की लड़की से हर साल रथ बनाया जाता है. लकड़ी से बने रथ में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा यात्रा पर निकलते हैं. सभी 10 दिनों के लिए बाहर निकलते हैं. इस यात्रा में सबसे आगे बलभद्र का रथ चलता है, जिसे तालध्वज कहा जाता है. बीच में बहन सुभद्रा का रथ चलता है, जिसे दर्पदलन या पद्म रथ कहा जाता है. अंत में भगवान जगन्नाथ का रथ चलता है, जिसे नंदी घोष कहा जाता है.
इस बार भी कोरोना की वजह से भक्तों को इस यात्रा में शामिल होने पर रोक लगा दिया गया है. रथ को भी वहीं खींच सकते हैं जिनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होगा और वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके होंगे.
Last Updated : Jun 13, 2021, 1:38 PM IST