कोरबा में खाकी ने किया शिक्षकों का सम्मान, स्कूलों में मौजूद होंगे थानों के नंबर - कोरबा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर कोरबा में पुलिस विभाग के द्वारा शिक्षकों का सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसपी भोजाराम पटेल की अगुवाई में पुराने शहर के गीतांजलि भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया. पुलिस ने इस कार्यक्रम को "स्कूल के संग खाकी के रंग" का नाम दिया था. इस कार्यक्रम में 70 से अधिक शिक्षकों का सम्मानित किए गए. इनमें प्राचार्य, प्रधान पाठक और शिक्षक शामिल हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को विशेष प्राथमिकता से लेकर निराकरण का काम किया जाएगा.