बस्तर में शहरवासी गांवों में जाकर लगवा रहे कोरोना वैक्सीन, ग्रामीणों में आक्रोश!
🎬 Watch Now: Feature Video
गरीबों के राशन पर डाका की खबरें आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या आपने सुना है कि गरीबों के मिलने वाली दवाई पर भी डाका डाला गया है. जी हां छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गरीबों की वैक्सीन पर डाका की खबर है. आरोप है कि शहरवासी गांवों में जाकर उनके हिस्से का वैक्सीन लगवा ले रहे हैं.