इस पंचायत के हर घर के बाहर नेमप्लेट में लिखा होता है घर की महिला मुखिया का नाम - women empowerment
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11001333-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
दुर्ग जिले से लगे पतोरा ग्राम पंचायत ने महिला सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल पेश की है. पतोरा में हर घर के बाहर मुखिया का नाम महिला के नाम पर है. यहां के पंचायत ने तय किया कि महिला सशक्तिकरण तभी होगा जब महिलाओं के हाथ में जिम्मेदारी होगी. महिलाएं घर में वास्तविक मुखिया की भूमिका अदा करती है. लेकिन घर के सामने नाम पुरुषों का होता है. ग्राम पतोरा ने इस चलन को बदला और हर घर के बाहर महिला मुखिया का नाम लिखवाया. इस अभिनव पहल की वजह से इस गांव की तारीफ अब छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक होने लगी है.