सरगुजा के कोरोना अस्पतालों में आग से सुरक्षा के इंतजाम नहीं - Facilities for fire extinguishers in hospitals
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा के कोविड अस्पतालों में आग लगने पर बुझाने की कोई सुविधा नहीं है. जिले में 10 में से 9 कोविड केयर सेंटर में आग बुझाने की कोई सुविधा ही नहीं है. ETV भारत ने सरगुजा के अस्पतालों का जायजा लिया तो ये पाया कि यहां सिर्फ एक ही अस्पताल में फायर सेफ्टी के मानक पूरे किये गए हैं. कहीं फायर सेफ्टी यूनिट निःसक्रिय स्थिति में है तो कहीं कोई इंतजाम ही नहीं किए गए हैं. मामले का खुलासा खुद फायर सेफ्टी की टीम ने किया है.