कोयंबटूर के WAC चिड़ियाघर में आए नए मेहमान, मगरमच्छ के 14 बच्चों का हुआ जन्म - मगरमच्छ के बच्चे
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु(Tamil Nadu) के कोयंबटूर में कॉर्पोरेशन(Corporation in Coimbatore) की तरफ से बनाए गए WAC चिड़ियाघर (WAC Zoo) में एक मादा मगरमच्छ (Crocodiles) ने 14 बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टर मादा मगरमच्छ और सभी 14 बच्चों पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि सभी मगरमच्छ के बच्चे स्वस्थ हैं. WAC जू (WAC Zoo) में 500 से अधिक पक्षी और जानवर हैं, जिनमें मगरमच्छ, तोते, बंदर, कछुए, मोर, हिरण और पेलिकन शामिल हैं. बेबी मगरमच्छ के देख वीडियो.