नगर सरकार: कोरबा के वार्ड 13 परिवहन नगर के लोगों की राय - कोरबा के वार्ड 13
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड 13 परिवहन नगर की पहचान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के वार्ड के तौर पर है. इस सीट को इस बार सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. इसके कारण कई दिग्गजों के टिकट कट गए हैं. 'नगर सरकार' में वार्ड की समस्याओं को लेकर आज यहां की जनता से जानते हैं उनकी राय.