'स्पेशल 26' टी पीना है तो आइए e चाय - Mukesh Rai of Ambikapur opens E CHAY tea shop
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10759777-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
अंबिकापुर के मुकेश राय ने एमबीए की पढ़ाई करने के बाद 'e चाय' की दुकान खोली है. MBA चाय वाले की इस दुकान में मिट्टी के कुल्हड़ में लोगों को चाय दी जाती है. फिलहाल 26 तरह की चाय यहां मिलती है. शुरुआती तौर पर मुकेश ने 3 लोगों को रोजगार भी दिया है. पूरे भारत में 'e चाय' की चेन खोलने की योजना है.