छत्तीसगढ़ सरकार की नई उद्योग नीति ने कोरोना काल में भी पार की MSME सेक्टर की नैया
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना और लॉकडाउन ने वैसे तो देश दुनिया के तमाम सेक्टर्स पर अपना इफेक्ट डाला है. देश के तमाम राज्य कोरोना की जद में आकर इंडस्ट्रियल ग्रोथ को लेकर परेशान रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में दूसरे राज्यों के मुकाबले इसका असर कम ही रहा है. उद्योगों को बिजली दर में रियायत, अनुदान, सहायता, सरल और सुविधाजनक व्यवस्था के साथ स्थानीय उद्योगों के उत्पादों को प्राथमिकता देने जैसे कई बड़े फैसलों ने छत्तीसगढ़ के उद्योग जगत के लिए संजीवनी का काम किया है. ETV भारत ने जब उद्योग जगत के तमाम लोगों से इसे लेकर बात की, तो दूसरे राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में एमएसएमई सेक्टर में कोरोना काल के दौरान भी अच्छा काम चलने की बात सामने आई.