नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में नगाड़ा बजाकर झूमे विधायक विनय भगत - नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल में विनय भगत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5066577-thumbnail-3x2-ki.jpg)
जशपुर: शहर के रणजीत स्टेडियम नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल नर्तक दलों ने आदिवासी तीज-त्योहार, विवाह, फसल कटाई से जुड़े गीतों और सामूहिक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी. इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद विधायक विनय भगत नगाड़ा बजाते हुए लोकनृत्य दलों के साथ जमकर झूमे. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रहीं. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जशपुर के विधायक विनय भगत आदिवासी गीत और नृत्य की प्रस्तुति के दौरान अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच से उतरकर नर्तक दलों के बीच पहुंचकर उनके साथ लयबद्ध होकर नगाड़ा बजाने लगे. विधायक के साथ धर्मपत्नी श्वेता भगत, जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान और ममता भगत भी महिला नर्तक दल के साथ नगाड़े और मादर की थाप पर करमा नृत्य किए.