VIDEO: अंबिकापुर मेयर के लिए नाम फाइनल होते ही कुछ यूं थिरके अजय तिर्की - kondagaon mayor dance
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम के पूर्व और संभावित महापौर डॉ. अजय तिर्की का नाम जैसे ही कांग्रेस के पर्यवेक्षक मंडल ने फाइनल किया. उसके बाद दोबारा मेयर बनने की खुशी अजय तिर्की ने कुछ यूं मनाई. अजय तिर्की अपने घर में पारंपरिक सरगुजिहा वाद्ययंत्रों के साथ झूमे और खुद नगाड़ा बजाकर थिरकते रहे. डॉ. तिर्की का यही विशुद्ध सरगुजिहा अंदाज उन्हें लोगो के करीब लाता है. फिर चाहे बातचीत के दौरान स्थानीय बोली का अधिक प्रयोग हो या फिर कई अन्य स्थानीय चीजों के प्रति उनका लगाव. हड्डी रोग विशेषज्ञ रहते हुए लगातार जिला अस्पताल में आरएमओ के पद पर फिर इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना और 5 वर्ष तक मेयर रहना. इन सबके बावजूद तिर्की ने अपनी स्थानीय पहचान को खुद से खोने नहीं होने दिया. यही वजह है की शायद विपक्षी भी उनकी तारीफ करते हैं.
Last Updated : Jan 4, 2020, 1:39 AM IST