फायर फाइटर सर्विस डे: अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की बचाते हैं जिंदगी - fire brigade in Surguja
🎬 Watch Now: Feature Video
14 अप्रैल को देश में फायर फाइटर सर्विस डे मनाया जाता है. सरगुजा में फायर फाइटर्स की क्या स्थिति है. किस तरह वे पूरे जिले में आगजनी की घटनाओं से निपटते है. ETV भारत की टीम ने फायर फाइटर्स से बात की और जाना कि कैसे वे पूरे जिले में आगजनी की घटनाओं को कंट्रोल करते हैं.