VIDEO: बढ़ते औद्योगीकरण से कोरबा के इकोसिस्टम को खतरा - पेड़ों की कटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
औद्योगीकरण के चलते पेड़ों की कटाई से जंगलों का संतुलन बिगड़ रहा है. हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो कोरबा जिले में जंगलों की अधिकता से यहां की जैव विविधता बेहद समृद्ध है. लेकिन दूसरी तरफ तेजी से हो रहे औद्योगीकरण और वनों की कटाई से इकोसिस्टम (परिस्थितक तंत्र) पर खतरा मंडराने लगा है. वन विभाग के अधिकारी भी इस बात से इंकार नहीं कर रहे की बीते कुछ सालों में इकोसिस्टम में काफी बदलाव आया है. वनों को बचाने और परिस्थितिक तंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोगों को भी आगे आना होगा. सामाजिक सहभागिता के बिना वन विभाग अपने बल बूते जंगलों का पूरी तरह से संरक्षण नहीं कर सकता.