भगवान गणेश के महागणाधिपति स्वरूप की पूजा का महत्व - रायपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भगवान गणेश सभी देवों में प्रथम पूज्य हैं. गणाधिपति भगवान गणेश को गणों का ईश अर्थात गणों के भगवान के रूप में पूजा जाता है. गणपति बप्पा प्रथम पूज्य देव हैं. हिंदू धर्म में भी कई मांगलिक कार्यों की शुरुआत उनकी पूजा से ही की जाती है. भगवान गणेश सभी गणों यानि सभी इंद्रियों के अधिपति हैं. वह महागणाधिपति हैं. आइए जानते हैं उनके इस स्वरूप का क्या महत्व है